किन्नर के प्यार में पागल हुआ युवक, घरवालों का बना दुश्मन…नौबत यहां तक आ पहुंची
हल्द्वानी : कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। इस पर भरोसा तो नहीं होता है, लेकिन किस्से और कहानियां ऐसी-ऐसी सामने आती हैं कि यकीन करना ही पड़ता है। तव लगता है कि हां…सच में प्यार अंधा होता है। ऐसे ही अंधे प्यार की एक कहानी हल्द्वानी में भी देखने को मिली। यहां एक युवक किन्नर के प्यार में ऐसा पागल हुआ कि वो अपने घरवालों का ही दुश्मन बन बैठा। किन्नर के प्यार में दीवाना बने युवक ने भाई और पिता के साथ भी मारपीट कर दी और खुद किन्नर के साथ घर छोड़कर भाग निकला।
मामले शनिवार की रात का है। हल्द्वानी के सिंधी चौराहे पर युवक ने जमकर बवाल किया। युवक ने किन्नर से शादी की और उसके बाद घर से चला गया। उसे रोकने पहुंचे पिता और भाई से युवक की जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई। पुलिस ने बाप-बेटों को अलग कराकर मामला शांत कराया। इसके बाद युवक किन्नर के साथ चला गया और उसके पिता और भाई भी घर लौट गए।
किन्नर से शादी और घर ...