सोने के आभूषणों की सफाई : अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Gold thieves

 

  • पुराने आभूषणों की सफाई के बहाने करते थे सोने की चोरी

  • SP उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को 5000 रु0 के पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत

  • हिमांतर ब्यूरो, पुरोला-उत्तरकाशी

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने सोने की चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, अभियुक्त घर-घर जाकर पुराने आभूषणों की साफ-सफाई करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर सोने की चोरी करते थे.

बीते वीरवार को मातली निवासी गौरव रावत ने कोतवाली उत्तरकाशी पर एक लिखित तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 17 सितम्बर को उनकी मां घर पर अकेले थीं, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने घर पर आकर पुराने गहनों की साफ-सफाई करने के नाम पर उनकी मां के साथ धोखाधड़ी कर अभूषणों से सोने की चोरी की . तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली उत्तरकाशी में अज्ञात के विरुद्ध धारा 303(2), 318 (4) BNS में धोखाधड़ी तथा चोरी का मामला पंजीकृत किया .

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने पुलिस अधिकारियों को प्ररकण के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश देते हुए. मामले की विवेचना उ0नि0 विनोद पंवार के सुपुर्द की .

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पतारसी-सुरागरसी तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए जानकारी जुटाकर  2-3 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण कर मामले में संलिप्त अन्तर्राजीय गिरोह के 03 अभियुक्त पवन सोनी, खन्तर मण्डल तथा संजय कुमार को बीते रोज सायं को उत्तरकाशी बस अड्डे के पास स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त कैमिकल तथा अन्य सामग्री बरामद की गयी . पुलिस द्वारा मामले में BNS की धारा 61(2) व 317(2) की बढोतरी की गयी है.

पूछताछ में अभियुक्तों ने  पुलिस को बताया  कि वे पुराने आभूषणों की साफ-सफाई के नाम पर लोगों का सोना चोरी करते हैं, अभूषणों की सफाई करते समय कैमिकल का प्रयोग कर गहनों से सोना उतार लेते हैं और बाकी बचे हुये मेटल पर हल्दी रंग का कैमिकल चढाकर वापस कर देते हैं तथा लोगों को 1 घण्टे बाद अपने गहनों को देखने को कहते हैं. जब तक लोग अपने गहनों को खोलकर चैक करते हैं तब तक वे काफी दूर निकल जाते हैं. इसी प्रकार वे तीनों धोखाधड़ी कर सोना चोरी करते हैं.

पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के हैं, पूर्व में भी अभियुक्त खन्तर मण्डल व पवन सोनी के विरुद्ध पौडी गढवाल के थाना रिखणीखाल व सतपुली में धोखाधडी व संगठित अपराधों के मामले पंजीकृत हैं. पौड़ी पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट मे कार्रवाई की गयी है. अभियुक्तों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है. मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है,आज अभियुक्तों को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए* पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  ने टीम को 5000 रु0 के पुरस्कार से सम्मानित किया.

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- पवन सोनी पुत्र उमेद शाह निवासी कोल बड़ा पोस्ट ऑ0 मेहरमा, गौण्डा झारखण्ड उम्र- 38 वर्ष.

2- खन्तर मण्डल पुत्र स्व0 जग्गू मण्डल निवासी 05 नं0 सीज मदारीचक मनोहर पुर मनिहारी कटिहार बिहार उम्र- 34 वर्ष.

3- संजय कुमार शाह पुत्र नागेश्वर शाह निवासी जमुनिया तुलसीपुर भागलपुर बिहार उम्र- 39 वर्ष.

बरामद माल-

1- सुनहरे रंग के तरल पदार्थ युक्त आधी भरी हुयी 3 बोतल

2- हल्दीनुमा पाउडर की 3 डिब्बी

3- पिताम्बरी साइनिंग पाउडर के 3 पाउच

4- 4 टिन के बाउल

5- 3 टिपिन भिगोई रुई युक्त

6- 12 लकड़ी के ब्रश

7- 1 प्लास्टिक का डिब्बा तरल पदार्थ युक्त

8- माचिस,लाइटर आदि

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 विनोद पंवार

2- हे0 कानि0 संजय सैनी

3- हे0कानि0 रणजीत कुमार

4- कानि0 नीरज रावत

5- कानि0 सुनील मैठाणी

6- कानि0 प्रेमलाल

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *