
आगाज ने अभी तक बांट दिए 5000 बीज बम
देहरादून. हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी द्वारा आज देहरादून में बीज बम अभियान का आगाज किया गया. इस अवसर पर पिछले 10 साल से अधिक समय से उत्तराखंड में बीज बम अभियान को बढ़ावा दे रहे – आगाज संस्था के अध्यक्ष जे पी मैठाणी को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्मानित किया. उनके स्थान पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र उनके विद्यार्थियों ने ग्रहण किया.
हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण एवं मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़े संघर्ष को कम करने के लिए शुरू किए गए बीज बम अभियान को विस्तार देने के लिए हर वर्ष मनाए जाने वाले बीज बम अभियान सप्ताह (9 से जुलाई 15 जुलाई) तक का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल जी द्वारा दिनांक 9 जुलाई को यमुना कालोनी स्थित उनके आवास परिसर देहरादून में किया गया. बीज बम अभियान को लेकर उन्होंने ने कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है वन्यजीव और मानव संघर्ष को कम करने की. पृथ्वी की उत्पत्ति के साथ ही वन हमारे संरक्षक के रूप में हमारे लिए उपलब्ध रहे किंतु मानव की अति लालसा ने वनों के लिए संकट उत्पन्न कर दिया है.
आज आवश्यकता है वनों को संरक्षित करने की और बिना जन सहभागिता के यह संभव नहीं है. बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल और जाड़ी संस्थान को इस अभियान के निमित्त बधाई और शुभकामनाएं दी और इस अभियान को और अधिक बड़े स्तर पर आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित भी किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के शीर्ष वन अधिकारी भी ऑनलाइन सम्मिलित हुए. माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीज बम अभियान को वन विभाग के वार्षिक एक्शन प्लान में भी शामिल कर गंभीरता से क्रियान्वयन किया जाएगा.
वन मंत्री ने विभाग को बीज बम के प्रति जागरूकता पर भी जोर दिया, प्रकृति में सन्तुलन बनाए रखने के लिए लोगों को अपनी आदतों में भी सुधार लाने की आवश्यकता है, इसके संयुक्त रूप से भूमि को सीमेंट से बचाने, जंगलों को आग, अतिक्रमण से बचने के सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए.
कार्यक्रम में प्रमुख वन संरक्षक समीर सिंहा ने कहा कि वन विभाग इस अभियान को गंभीरता से अपनायेगा. इसकी तैयारी कर ली गई है, राज्य में बीट स्तर पर बीज बम बनाए जा रहे है. इसके लिए विभाग को आदेश जारी कर दिया गया है. इस वर्ष से विभाग बड़े स्तर पर बीज बम अभियान चलाएगा
बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि वर्ष 2017 से शुरू हुई यात्रा धीरे धीरे आगे बढ़ रही है, यह बिना बजट का कार्यक्रम है, अभियान से प्रेरित होकर लोग बीज बम बनाने के साथ बीजों को भी बचा रहे है. उन्होंने माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी को बीज बम को वन विभाग की कार्ययोजना में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया.
आज उत्तराखंड के साथ ही अन्य कई राज्यों में भी बीज बम अभियान सप्ताह की शुरुआत हो गई है.कार्यक्रम में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ ने कहा कि जहां एक तरफ दुनिया में विनाशकारी बमों की होड़ मची हुई है वही उत्तराखंड के सामाजिक कार्यकर्ता ने देश को समृद्धि का बम देश को दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हम पेड़ों के महत्व को नहीं समझेंगे तब तक हम सभी को प्राकृतिक आपदाओं से जूझते रहना पड़ेगा. इस अवसर पर बीज बम अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. जिनमें डॉ उदय गौड़ उप प्रभागीय वनाधिकारी, हीरा जंगपांगी उधमसिंहनगर, समीर रतूड़ी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनगर, श्रीमती बीना बिष्ट शिक्षक चम्बा, प्रज्ज्वल उनियाल अध्यक्ष रेणुका समिति उत्तरकाशी, जीत बहादुर बुरांश परियोजना पुरोला, राघवेन्द्र उनियाल शिक्षक उत्तरकाशी, विकास पंत सामाजिक कार्यकर्ता देहरादून, जे.पी. मैठाणी आगाज फेडरेशन पीपलकोटी, शमशेर सिंह परमार परमार को सम्मानित किया गया. देहरादून में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि श्रीनगर गढ़वाल के मानव विज्ञान विभाग, पर्वतीय विकास शोध केंद्र एवं हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी संस्थान द्वारा आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ अरविन्द दरमोडा ने किया. इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक, गढ़वाल वन संरक्षक राजीव धीमान गढ़वाल, डीएफओ नीरज शर्मा, प्रो यतीश वशिष्ठ, एचडी शर्मा, रचित शर्मा, प्रो धीरेन्द्र तिवारी, प्रो एन.के. शुक्ला, प्रो अशोक अग्रवाल, भारती आनंद, चंद्रा, मौजूद रहे.