जौनसार के भारत चौहान को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान

Bharat Chauhan
  • हिमांतर ब्यूरो, विकासनगर

महर्षि नारद जयंती के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जौनसार बावर के बाढ़ौ गांव निवासी गढ़ बैराट के संपादक वरिष्ठ पत्रकार भारत चौहान को देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में “उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान” से नवाजा गया है.

भारत चौहान जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में लंबे समय से लेखन व सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं. उन्होंने अब तक दो पुस्तकें जौनसार-बावर की दिवंगत विभूतियां व जौनसार-बावर में तीर्थाटन व पर्यटन प्रकाशित की है, जिसमें वहां की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है.

वे बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जुड़े रहे तथा संघ में रहते हुए उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर नागपुर में भी शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाई. इसके साथ ही सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत के वह सक्रिय सदस्य के रूप में अपने भूमिका निभा रहे हैं. 10 वर्षों तक विधानसभा में सूचना अधिकारी के रूप में भी उनको उत्कृष्ट कार्यो के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

एक भव्य समारोह में भारत चौहान को यह सम्मान स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार टीम के संयोजक मुकुल कानितकर, यूपीइएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राम के. शर्मा, दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, निदेशक विजय जुनेजा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना, राज्य मंत्री, डॉ देवेंद्र भसीन, राज्य मंत्री विनोद उनियाल, सुभाष बडथ्वाल आदि कार्यक्रम में उपस्थितथे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *