आराकोट बंगाण: भालू के हमले में नेपाली मूल का चौकीदार गंभीर रूप से घायल

 

  • हिमांतर ब्यूरो, मोरी (उत्तरकाशी)

मोरी तहसील अंतर्गत आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौंडा के दुनपुर नामे तोक में शुक्रवार दोपहर एक नेपाली मूल के चौकीदार पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को उपचार के लिए रोहडू रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान विनोद सिंह राणा के सेब के बगीचे में कार्यरत चौकीदार थपलिया (60 वर्ष), पुत्र धनलाल, पर लगभग दोपहर 3 बजे भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में थपलिया गंभीर रूप से घायल हो गया.

ग्राम प्रधान विनोद सिंह राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट लाया गया. हालांकि, केंद्र में तो डॉक्टर मौजूद थे और ही फार्मासिस्ट, जिसके चलते प्राथमिक उपचार संभव नहीं हो पाया और घायल को तुरंत रोहडू अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है.

स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड के युवा साहित्यकार एवं फार्मासिस्ट महावीर रवांल्टा आराकोट स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे, तब ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी. वे अपने कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील व्यवहार के लिए जाने जाते थे, जिनकी कमी आज क्षेत्रवासियों को गहराई से खल रही है.

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक सहयोग प्रदान किया. विभाग की ओर से घायल को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *