कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मोरी के गैचवाण गांव में काश्तकारों से की मुलाकात, सेब बागान का किया निरीक्षण

Agriculture Minister Ganesh Joshi
  • हिमांतर ब्यूरो

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक स्थित गैंचवांण गांव का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय काश्तकारों से सीधा संवाद स्थापित किया और क्षेत्र में सेब के बागानों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और किसानों द्वारा अपनाई जा रही उन्नत बागवानी तकनीकों की सराहना की. मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान क्षेत्र की कृषि और बागवानी संबंधी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान हेतु तत्परता जताई.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सेब उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, और सरकार किसानों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जैसे सीमांत क्षेत्र में किसानों द्वारा किया जा रहा सेब उत्पादन राज्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है. उन्होंने कहा कि सरकार पर्वतीय कृषि को लाभकारी बनाने के लिए बागवानी, जैविक खेती, और मूल्य संवर्धन की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है. जल्द ही गैंचवांण सहित मोरी क्षेत्र में कृषि से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड को वीरभूमि बताते हुए कहा कि यहां के जवान और किसान दोनों राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे है. उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और वीरता को नमन किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ने बागवानों को एप्पल मिशन योजना के तहत चैक वितरित किए.

Ganesh Joshi

क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि यह अभियान न केवल किसानों को नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है,बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम भी बनाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान किसानों को विकास की मुख्यधारा में लाकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने किसान व बागवानों को सरकारद्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा नागेंद्र सिंह चौहान, पूर्व विधायक माल चन्द,ब्लॉक प्रशासक मोरी बचन सिंह पंवार,शांकरी मंडल अध्यक्ष राजवीर कुंवर,अनिता,भगवान सिंह रांगड़, राजेन्द्र व्यास,सुरेंद्र देवजानी सहित मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,पीडी अजय सिंह,निदेशक बागवानी महेन्द्र पाल, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.डीके तिवारी,मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,सहायक निदेशक दुग्ध पीयूष आर्या सहित कृषक उपस्थित रहे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *