सात साल बाद साकार हुआ सपना- टिकोची इंटर कॉलेज को मिला नया भवन

MLA Durgeshwar lal

 

  • हिमांतर ब्यूरो, आराकोट-बंगाण 

सुदूरवर्ती टिकोची गांव के विद्यार्थियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया. सात वर्ष पूर्व 2019 की विनाशकारी आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची आखिरकार अपने नए भवन में स्थानांतरित हो गया. वर्षों से टीन शेड में चल रहे इस विद्यालय को अब एक सुसज्जित भवन का उपहार मिला है.

नव निर्मित भवन का लोकार्पण विधायक दुर्गेश लाल ने विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के साथ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. टिकोची जैसे दुर्गम इलाकों में विद्यार्थियों को प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.”

वर्ष 2022 में भवन निर्माण के लिए शासन द्वारा ढाई करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी. अब पूर्ण हुए इस भवन में 12 कमरे, एक विशाल हॉल, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और शौचालय की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Arakot Bangan

यह इंटर कॉलेज न केवल टिकोची बल्कि चिंवा, जागटा, किराणु, दुचाणु, बलावट, मौंडा, डगोली, कलीच, माकुड़ी, झोटाड़ी और गोकुल सहित लगभग 13 गांवों के विद्यार्थियों के लिए प्रमुख शिक्षा केंद्र है.

कार्यक्रम में छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. विधायक ने विद्यालय के लिए चारदीवारी निर्माण हेतु बजट स्वीकृति का प्रयास करने और विधायक निधि से फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की.

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार, प्रधानाचार्य वालम सिंह तोमर, महेंद्र सिंह चौहान (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), प्रेम सिंह चौहान, मनमोहन चौहान, रमेश नौटियाल, राजेंद्र नौटियाल, सतीश चौहान, उमेन्द्र आष्टा, संजय रावत, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अभिभावक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *