रवांई घाटी की बेटी दिव्या ज्योति बिजल्वाण जाएंगी ब्राज़ील, करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Divya Bijalwan

 

  • हिमांतर ब्यूरो, पुरोला (उत्तरकाशी)

उत्तरकाशी जनपद की रवांई घाटी स्थित पोरा गांव की बेटी दिव्या ज्योति बिजल्वाण ने प्रदेश ही नहीं, पूरे देश का मान बढ़ाया है. दिव्या ज्योति का चयन ब्राजील में आयोजित होने वाले 20वें यूनाइटेड क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस ऑफ चिल्ड्रन एंड यूथ (COY20) में भारत के प्रतिनिधि के रूप में हुआ है.

यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 6 से 8 नवंबर 2025 तक फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा, बेलेम (ब्राजील) में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन (UNFCCC) के तत्वावधान में होता है, जिसमें दुनिया भर के युवा जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार, अनुभव और समाधान साझा करते हैं.

ग्राम पोरा निवासी गुरु प्रसाद बिजल्वाण की सुपुत्री दिव्या ज्योति की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, तथा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है.

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा, दिव्या ज्योति ने केवल पुरोला विधानसभा बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. बेटियां आज हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, और हमें उन पर गर्व है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्या ज्योति एवं उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उनकी इस सफलता से संपूर्ण रंवाई घाटी में हर्ष और गर्व का माहौल है.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *