आम महोत्सव में सीडीएस, वायु सेना प्रमुख समेत कई जानी मानी हस्तियों ने लिया रसीले आमों का स्वाद

Aam Mahotsav delhi

जीबी पंत यूनिवर्सिटी और जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन आफ इंडिया
द्वारा किया गया था आम उत्सव का आयोजन

  • योगम्बर सिंह बिष्ट, दिल्ली

दिल्ली के आकाश एयर फोर्स ऑफिसर मैस में जीबी पंत यूनिवर्सिटी और जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा आम उत्सव का आयोजन किया गया. सीडीएस जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ और वीसी जीबी पंत यूनिवर्सिटी डॉ मनमोहन सिंह चौहान आम महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और उन्होंने भी रसीले आमों का स्वाद लिया. किस्म-किस्म के आमों के स्वाद लेने के साथ ही गणमान्य लोगों ने देश और उत्तराखंड के सरोकारों को लेकर विचार विमर्श भी किया.

Aam Mahotsav delhi 1

इस आम महोत्सव प्रदर्शिनी में जीबी पंतनगर यूनिवर्सिटी का विशेष सहयोग रहा और इसमें कई प्रकार के आम के किस्मों की प्रदर्शिनी लगाई गई. जिसमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा, फजली, आम्रपल्ली, मल्लिका, पंत सिंदुरी, पीएमएसएस-1 (पंत शरद ऋतु), पीएमएसएस-17, गौरजीत, वनराज, सेंसेशन, टॉमी एटकिंस, तोतापुरी, अरुणिका, सोनपरी, तोतापुरी रेड स्मॉल, अंबिका, नीलगोआ, महमूद बहार, रत्ना, अंगूर लता, हाथीझूल, नीलुद्दीन, नीलेशन, पूसा श्रेष्ठ, पूसा लालिमा, पूसा प्रतिभा, पूसा पीतांबर, अर्का उदय, अल्फांसो-900 आदि कई प्रकार के आम के किस्मों की प्रदर्शिनी लगाई गई.

आम महोत्सव में सीडीएस जनरल अनिल चौहान और उनकी पत्नी अनुपमा चौहान ने प्रदर्शिनी में लगे आमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और विभिन्न प्रकार के आमों का स्वाद लिया. उनके अलावा वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और उनकी पत्नी सरिता सिंह ने अलग अलग प्रकार के आमों की जानकारी ली और प्रदर्शिनी में लगे सभी आमों की प्रशंसा की. जीबी पंत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एके सिंह ने प्रदर्शिनी में लगे आमों के बारे में गणमान्य लोगों को विस्तृत से बताया. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शिनी में कुल 45 किस्मों के आम लगाये गये हैं, पंतनगर विश्वविद्यालय में लगभग 236 प्रकार के आम पाये जाते हैं और देशभर में 1200 प्रकार के आम पाये जाते हैं.

इस प्रदर्शिनी में जीबी पंत यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ मनमोहन सिंह चौहान भी उपस्थित थे उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि जीबी पंत यूनिवर्सिटी के कृषि विशेषज्ञ लगातार उत्तम किस्म के फलों को तैयार करने में लगे हुए हैं और उनकी कोशिश है कि इससे बागवानी करने वाले किसानों को बहुत फायदा होगा. जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन आफ इंडिया समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करके लोगों को जोड़ने का काम करता रहता है.

इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे से अपने अपने विचार साझा किये और आम के इस मौसम में आम उत्सव का मजा लिया. आम उत्सव में कई अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें सीडीएस जनरल अनिल चौहान, उनकी पत्नी अनुपमा चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह उनकी पत्नी सरिता सिंह, एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ, डॉ मनमोहन सिंह चौहान, वीसी जीबी पंत यूनिवर्सिटी, एयर मार्शल संदीप सिंह, एमए एनएससीएस, वाइस एडमिरल संदीप नैथानी, पूर्व सीएमओ, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट, डीजी, इंडियन स्पेश एसोसिएशन, आरके सिंह, अतिरिक्त सचिव, गृह मंत्रालय, आकाश जिंदल, आईपीएस, मंगेश घिडियाल, डिप्टी सक्रेट्री, पीएमओ, डॉ संजय कुमार, डारेक्टर, उत्तराखंड काउंसिल, तारिणी रावत, ब्रिगेडियर अशीष नेगी, एयर कमोडोर राज ठाकुर, कमांडाट अशोक सजवान, ले कमांडर मनीष कुंडू, प्रोफेसर एके सिंह, एससी पांडेय, सीएमडी, एसकेपी प्रोजेक्ट, मनोज बिष्ट, एमडी, एमके इन्फोसिस्टम, असद खान, उद्यमी, हिल-मेल की सीईओ चेतना नेगी, अजीत दुबे, एडिटर डिफेंस, एएनआई, मनजीत नेगी, सीनियर एडिटर आजतक, वाईएस बिष्ट, एडिटर, हिल-मेल आदि प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.

इस अवसर पर कई प्रबुद्ध जनों ने अपनी अपनी बात रखी. सभी लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन लगातार किये जाने चाहिए जिससे कि लोग एक दूसरे को जान-पहचान सके. आम उत्सव के लिए जीबी पंत यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग तरह के आम उपलब्ध कराये और सभी लोगों ने उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये आमों का स्वाद लिया और उनकी प्रशंसा की.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *