बीमारू अध्यापकों में 11 प्रवक्ता, एक लिपिक और तीन प्रधानाचार्य शामिल…
देहरादून. राज्य में बीमार और असमर्थ शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति Compulsory Retirement की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश में 143 शिक्षक बीमार मिले हैं. शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के मुताबिक, शारीरिक और मानसिक अस्वस्थ इन शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की दिए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
देहरादून जिले इनमें सबसे ज्यादा 100 शिक्षक बीमर मिले हैं. गढ़वाल मंडल के शिक्षकों की तीन अक्तूबर को स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी. बीमार शिक्षकों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने के पूर्व में कई बार आदेश हो चुके हैं.
शिक्षा मंत्री और शासन के आदेश के बाद भी जिलों से विभाग को इस तरह के शिक्षकों की रिपोर्ट नहीं मिल रही थी. शिक्षा महानिदेशक के अनुसार प्रदेशभर में 142 शिक्षक और एक कर्मचारी शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ मिले हैं. इसमें प्राथमिक के 84, सहायक अध्यापक एलटी के 44, प्रवक्ता 11, एक लिपिक और तीन प्रधानाचार्य शामिल है.
जिलेवार शिक्षकों की लिस्ट
जिला शिक्षकों की संख्या
बागेश्वर 03
अल्मोड़ा 02
नैनीताल 04
चमोली 08
रुद्रप्रयाग 03
ऊधमसिंह नगर 01
पिथौरागढ़ 00
चंपावत 02
पौड़ी 02
देहरादून 100
उत्तरकाशी 02
हरिद्वार 13
टिहरी 03