उत्तराखंड ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है राज्य हित में कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों में मोहर लगी है।
जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी को पीपीपी मोड में देने का प्रस्ताव, मंत्रिमंडल ने दी हरी झंडी।
विद्यालय शिक्षा विभाग में चतुर्थ वर्ग में 2364 मृतक संवर्ग के पद को आउटसोर्सिंग से भरा जाए।
बीपीएल परिवार को तीन सिलेंडर में मुफ्त में देने की योजना जारी रखने को हरी झंडी।
विद्युत नियामक आयोग की कुछ मुद्दों को विधानसभा में रखी को मंजूरी।
उधम सिंह नगर जनपद में 7 अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती को हरी झंडी।
वित्त विभाग के वन टाइम सेटेलमेंट 2023- 24 स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी।
माल एवम सेवा अधिकर राजकीय अपीलीय पीठ को हरी झंडी।
पोर्टेबल हाउस स्कीम को मिली हरी झंडी।
मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के संशोधन को हरी झंडी।
मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना को कैबिनेट की मंजूरी।
ब्राह्मणवाला की नगरनिगम की भूमि एमडीडीए निशुल्क देनी की अनुमति मिली।
गंगा के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि योजना स्वीकृत।
वर्गीकरण पर्यवेक्षक के वेतन में वृद्धि को हरी झंडी।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर