उत्तराखंड: प्रदेशभर में 237 सड़कें बंद, गांवों की सड़कें कब खुलेंगी सरकार?

0
7

उत्तराखंड: प्रदेशभर में 237 सड़कें बंद, गांवों की सड़कें कब खुलेंगी सरकार?

देहरादून: मॉनसून शुरू होने से अब तक प्रदेशभर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में जगह-जगह कई सड़कें बंद हैं। हालांकि, लगातार सड़कों को खोलने का काम जारी है। लेकिन, सबसे ज्यादा ध्यान मुख्य मार्गों को ही खोलने पर दिया जा रहा है। जबकि, 105 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं, जिनको खोलने की दिशा में कोई ठोस काम नहीं किया जा रहा है। कई मार्ग ऐसे भी हैं, जो लंबे समय से बंद हैं।

प्रदेश की बातें करें तो लोक निर्माण विभाग के निर्माण क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सड़कों की स्थिति अब भी बहुत खराब है। सबसे ज्यादा 82 सड़कें पौड़ी क्षेत्र में बंद हैं। देहरादून क्षेत्र में 23, अल्मोड़ा क्षेत्र में 20 और हल्द्वानी क्षेत्र में 7 सड़कें बंद हैं।

वहीं, अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो अधिकांश गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सड़कें बनी हुई हैं। प्रदेशभर में 105 सड़कें अब भी बंद हैं। इनमें कई सड़कें कई दिनों से बंद हैं। इसके चलते लोगों को आवा-जाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड: प्रदेशभर में 237 सड़कें बंद, गांवों की सड़कें कब खुलेंगी सरकार?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here