उत्तराखंड : दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, 10 लोग थे सवार

0
17

उत्तराखंड : दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, 10 लोग थे सवार

चमोली : कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर तलवाड़ी के पास घनियालधार में एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है। जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी है।

उन्हें PHC में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर बैजनाथ अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सड़क पर लाकर 108 वाहन से नजदीकी पीएचसी ग्वालदम लाया गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सीएचसी बैजनाथ रेफर कर दिया गया है।

घायलों की सूची

रोहित पुत्र गंभीर सिंह शाह उम्र 28 वर्ष चालक ग्राम बेनोली थराली.
प्रवीन पुत्र अशोक कुमार मयूर विहार फेस एक दिल्ली.
अनीता पुत्री प्रताप उम्र 19 ग्राम दाबु जनपद बागेश्वर.
कमल किशोर एसएसबी ग्वालदम.
मुनी देवी.
अमित नेगी पुत्र कमल नेगी उम्र 45 वर्ष.
गौरव पांडे पुत्र मोहन पांडे जोला उम्र 21.
अज्ञात.

मृतकों के नाम-

राजेंद्र चौधरी (55) पुत्र सुखाली राम, निवासी बिहार, हाल-ग्वालदम.
सरस्वती देवी (43) पत्नी कृष्णानंद, निवासी-परकोटी सिरकोट बागेश्वर.
उत्तराखंड : दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, 10 लोग थे सवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here