महिला लायनेस क्लब : तनुजा जोशी बनीं अध्यक्षा, शालिनी गुप्ता सचिव

Tanuja Joshi

महिला लायनेस क्लब हल्द्वानी की नई कार्यकारिणी का गठन

हल्द्वानी. महिला लायनेस क्लब हल्द्वानी की नई कार्यकारिणी का गठन सुन्दरम बैंक्वेट हॉल में आयोजित भव्य समारोह के दौरान किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी तनुजा जोशी, सचिव का दायित्व शालिनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष अलका वार्ष्णेय तथा सोशल मीडिया प्रभारी पूनम सैनी को सौंपा गया.

कार्यक्रम में नई अध्यक्षा तनुजा जोशी ने कहा कि वे निष्ठा और ईमानदारी के साथ क्लब को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने पूर्व पदाधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार जताया तथा नई टीम को शुभकामनाएँ दीं.

Tanuja Joshi

इस अवसर पर संस्था की पूर्व अध्यक्ष रीता अग्रवाल, संगीता टंडन, ऊषा मुकेश, कामिनी पाल, हेमा नेगी, मीरा पाल, राधा अग्रवाल, अनीता गुप्ता, छवि गोयल, मीनाक्षी गुप्ता, नीलम जोशी, नीलम डसीला, श्यामली छिमवाल, सुचित्रा जायसवाल, कुसुम दिगारी, संगीता गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्याएं मौजूद रहीं.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *