- हिमांतर ब्यूरो, उत्तरकाशी
सीमांत जनपद उत्तरकाशी के गंगनानी में एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. हादसा एयरोट्रांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-OXF) के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ. हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से खरसाली के लिए उड़ान पर था, जिसमें पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह समेत कुल सात लोग सवार थे.
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है. टीम द्वारा घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया. एसडीआरएफ द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर दु:ख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.
मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम खराब होने की चेतावनी दी थी. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश, आसमानी बिजली चमकने और तेज आंधी तूफान की भी आशंका जताई थी. हो सकता है कि मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ हो लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

पहले भी हुई दुर्घटनाएं
पिछले एक दशक में चारधाम यात्रा मार्गों पर कम से कम तीन प्रमुख हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुल मिलाकर 36 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें पायलट, यात्री और राहत कार्यों में लगे कर्मी शामिल हैं. इन दुर्घटनाओं के पीछे खराब मौसम, तकनीकी खराबी और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां संभावित कारण रहे हैं। इन घटनाओं के मद्देनज़र, हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा मानकों की समीक्षा और सुधार की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचा जा सके.
8 मई 2025 – उत्तरकाशी, गंगनानी
- एयरोट्रांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का हेलीकॉप्टर VT-OXF, सहस्त्रधारा (देहरादून) से खरसाली (यमुनोत्री) की उड़ान पर था।
- गंगनानी क्षेत्र में 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरने से पायलट सहित 6 लोगों की मृत्यु हुई।
- एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।
18 अक्टूबर 2022 – केदारनाथ, गरुड़चट्टी
- आर्यन एविएशन का बेल 407 हेलीकॉप्टर VT-RPN, केदारनाथ से फाटा की ओर जा रहा था।
- गरुड़चट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु हुई।
- दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी।
जून 2013 – केदारनाथ क्षेत्र
- 2013 की बाढ़ त्रासदी के दौरान राहत कार्यों में लगे तीन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुए।
- इन दुर्घटनाओं में 23 लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें वायुसेना के कर्मी और नागरिक शामिल थे।
