Tag: Kafal Tree

कैसे बनायें अपने लिए काफल के पौधे

कैसे बनायें अपने लिए काफल के पौधे

देहरादून
जे. पी. मैठाणी काफल के पेड़ बीज से उगाये जा सकते हैं… हाँ लेकिन कैसे… पेड़ पर पके हुए बीज एकत्र कीजिये - 2 दिन छाया में ढेर रख दीजिये - फिर इस बीज के ढेर को पानी की नीचे मसलते हुए धोकर बीज अलग निकाल  दें,  बीज के बाहर का गूदा सड चूका होगा तो बह जायेगा. अब भीतर के कठोर बीजों को 2 दिन छाया में पुराने अखबार - या पुरानी धोती के ऊपर सूखा लीजिये. अब दूसरी ओर किसी भी खाली टब - ट्रे, बीज उगाने वाली ट्रे - गत्ते की पतियों में बेहद - हलकी मिटटी - रेत, सड़ी पात्तियों की खाद का मिश्रण बनाकर - उसके ऊपर लाइन से या छिड़क कर बीज बो दें, ऊपर से कम से कम आधा इंच मोटी बारीक बालू से बीजों को ढक दीजिये,  ये बीज - 3 हफ्ते में ज़मने लगेंगे. जब पौध - पर 5-6 पत्तियां आ जाएँ या पौध तीन इंच के हो जाएँ फिर उनको थैलियों में रोप दें. थैलियों में भी - हल्की मिटटी रेत और पूरी तरह से सड़ी खाद का मिश्रण हों चाहिए. ...