
तीर्थाटन और पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए यह एक पथ प्रदर्शक का कार्य करेगी सूचना निदर्शिनी : योगेश भट्ट
बड़कोट. राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने यमुनोत्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील थपलियाल द्वारा प्रकाशित/संपादित ‘हेलो बड़कोट-यमुनोत्री’ सूचना निदर्शिनी के प्रवेशांक का डायट सभागार में बतौर मुख्य अतिथि विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए यह एक पथ प्रदर्शक का कार्य करेगी. प्रत्येक वर्ष इसके नवीन अंक को भी प्रकाशित किया जाना चाहिए.
विमोचन के उपरांत सूचना आयुक्त ने ‘सूचना के अधिकार’ अधिनियम के हर पहलू पर विस्तार से प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल.तलवाड़ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पत्रिका में यमुनोत्री आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा की हर जानकारी मुहैय्या करवाई गई है.
विशिष्ट अतिथि पत्रकार दिनेश शास्त्री ने कहा उत्तराखंड में चार धाम का अपना महत्व है, तथापि अनेकों ऐसे धार्मिक व पर्यटन स्थल हैं जो इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ाते हैं, यमुना घाटी में स्थित ऐसे स्थलों की समस्त जानकारी निदर्शिनी में संकलित की गई है.
विशिष्ट अतिथि ब्रह्मखाल डिग्री कालेज प्राचार्य प्रो. आरएस असवाल ने कहा कि यमुनाघाटी में कई धार्मिक स्थल व पर्यटन स्थल देश और दुनिया की नजर में नही है इस पुस्तक के आने से काफी सहूलियत लोगों को मिलेगी.
कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत ने कहा आज बदलते परिवेश में तीर्थ यात्री अपने साथ अतिरिक्त क्रयशक्ति लेकर चलता, इसलिये यहां के औषधीय गुणों से भरपूर उत्पादों की उपलब्धता से इसकी बिक्री आसानी से हो सकती है. सुनील थपलियाल ने कहा यमुना घाटी से जुड़ा उनका यह दूसरा प्रकाशन है. प्रयास रहेगा कि प्रत्येक वर्ष यमुनोत्री आने वाले तीर्थयात्रियों को समुचित जानकारी और सुविधायें आसानी से मिल जायें.
इस अवसर पर प्राचार्य डायट संजीव जोशी, प्रो.आर.एस.असवाल, प्रेम पंचोली,विशालमणि रतूड़ी, ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर, पूर्व शिक्षक नेता महिपाल असवाल आदि ने भी अपने विचार रखे.
बाल शिक्षा सदन की संचालिका श्रीमती उषा थपलियाल के निर्देशन में बाल शिक्षा सदन के विद्यार्थियों ने रवांई संस्कृति से जुड़े अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन ध्यान सिंह रावत, निरीश नौटियाल ने किया.
इस मौके पर केएन डोभाल, नागेंद्र गौड़, जयदेव राणा, पूरन फर्स्वाण, सरदार रावत, नरोत्तम रतूड़ी, चन्द्रमणि जोशी, शांति रतूड़ी, कामेश शाह, बड़ी संख्या में नगरवासी व डायट के प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे.