
- पलना, अल्मोड़ा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना में आज दिनांक 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापिका श्रीमती लता तिवारी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सहभागिता की।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती लता तिवारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गणतंत्र के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी ही एक सशक्त नागरिक की पहचान होती है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें और अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान दें।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक अध्यापिका मीनाक्षी पांगती द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं सुनैना ध्यानी एवं नव्या आर्या ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत कर संविधान, स्वतंत्रता और लोकतंत्र की महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।

समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी, सहायिका, भोजन माताएँ श्रीमती लीला देवी, श्रीमती पूष्पा देवी तथा क्षेत्र के अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सहायक अध्यापिका मीनाक्षी पांगती ने उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक नागरिक का मतदान अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुकों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह राष्ट्रप्रेम, उत्साह और सामाजिक जागरूकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

