
- हिमांतर ब्यूरो, खटीमा
पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी गुरुवार से खटीमा में पोषण माह अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे. केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा आयोजित इस दो-दिवसीय कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान शामिल हैं.
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि सीबीसी नैनीताल ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक पोषण गीत बनाया है, जिसे भगत सिंह कोश्यारी थारू विकास भवन खटीमा से देश को समर्पित करेंगे. यह गीत पोषण के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है.
चेतना रथ को दिखाई झंडी
नगर पालिका चेयरमैन रमेश जोशी और एसडीएम तुषार सैनी ने संयुक्त रूप से पोषण चेतना रथ को रवाना किया. यह रथ खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करेगा.
प्रतियोगिताओं का आयोजन
कार्यक्रम संयोजक शोभा चारक ने बताया कि सीबीसी, नैनीताल ने सिटी कान्वेंट स्कूल में स्लोगन, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने किया. आनंद सिंह, गोपेश बिष्ट और भूपेंद्र सिंह ने सहयोग किया.
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि अगले दो दिनों तक रंगोली, मेहंदी, फैंसी ड्रेस और लोकनृत्य प्रतियोगिताएं होंगी. सीबीसी और क्षेत्र के नामी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे. शुक्रवार को लोकसभा सांसद अजय भट्ट कार्यक्रम का समापन करेंगे.