
देवदार,मोरु, बांज बुरांस के घने जंगल के बीच स्थित है देवता का प्राकट्य स्थल
- नीरज उत्तराखंडी, पुरोला
पुरोला के जैसाण थोक, कमल सिराईं के शिकारू गांव में तीन दिनों तक चले यज्ञ-हवन व पूजन के बाद शिकारू नाग महाराज के नव निर्मित मंदिर की देव डोली के सानिध्य में भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई. शनिवार को पुरोला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करड़ा के शिकारू गांव में क्षेत्र के आराध्य देवता शिकारू नाग महाराज के प्राकट्य स्थल देवदार,मोरु के घने जंगल के बीच स्थित नव नवनिर्मित मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न की गई.
मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शिकारू के ग्रामीणों ने तीन दिनों तक यज्ञ-हवन पूजन कर धार्मिक तथा पारम्परिक अनुष्ठान किए छोटे से गांव के ग्रामीणों के इस भव्य आयोजन पर थोक के लोगों ने प्रसंसा की. देवता के पुजारियों,बाजीरो व क्षेत्र के बुजुर्गों के अनुसार शिकारू नाग देवता का प्राकट्य स्थल यही माना जाता है जिस कारण से नाग देवता को शिकारू नाग के रूप में पूजा जाता है.
अपने आराध्य देवता के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जैसाण थोक के खलाड़ी, करड़ा, दणमाणा, मैराणा, रतेडी, चन्देली, नेत्री,पुजेली,चपटाड़ी,आराकोट सहित जौनसार के रँगेऊ व पुरोला के विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं ने आकर दर्शन किये व क्षेत्र की खुशहाली की मन्नते मांगी.
धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुखशांति की कामना करते हुए मंदिर सौंदर्यीकरण को विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा की तथा ग्रामीणों की दशकों से सड़क निर्माण की मांग को लेकर त्वरित कार्यवाही कर सड़क मार्ग से जोड़ने को आश्वस्त किया.
इस अवसर पर शिकारू नाग देवता के थोक समिति अध्यक्ष जवाहर सिंह रावत,देवता के पुजारी श्यालिकराम नौटियाल,भरतराम नौटियाल, पं. शांति प्रसाद रतूड़ी, अवतार सिंह रावत, चैन सिंह रावत, रविन्द्र रावत, सूरत सिंह, अतर सिंह, सादुराम रावत, मेहरबान सिंह, बच्चन सिंह, पूरण चंद राणा, दीवान सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगत सिंह, जयवीर सिंह, महिपाल रावत आदि ग्रामीणों सहित पालिका अध्यक्ष विहारी लाल शाह, हरिमोहन नेगी, लोकेंद्र रावत आदि ग्रामीण व क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.