‘मेरा भारत, मेरा वोट’ संदेश के साथ 25 जनवरी को प्रदेशभर में होंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

My Bharat My Vote
  • हिमांतर ब्यूरो, देहरादून

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत (MY Bharat) उत्तराखंड, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रविवार, 25 जनवरी 2026 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं, को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सक्रिय रूप से जोड़ना है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी एवं महंत इंद्रेश अस्पताल, मोथरोवाला में विशेष पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 500 से अधिक ‘MY Bharat’ स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे। इस पदयात्रा का मुख्य संदेश “मेरा भारत, मेरा वोट (My Bharat My Vote)” रहेगा।

यह कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी युवा लामबंदी पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में सूचित, नैतिक एवं सहभागी चुनावी व्यवहार को बढ़ावा देना है। मतदाता जागरूकता को शारीरिक फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता से जोड़ते हुए, इस पहल का लक्ष्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व वाला एक जीवंत जन-आंदोलन बनाना है।

इसी क्रम में #MyBharatMyVote अभियान के तहत टिहरी गढ़वाल में भी फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, ऋषिकेश में MY Bharat टिहरी गढ़वाल एवं जिला खेल कार्यालय, नरेंद्रनगर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।

कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य निम्न हैं—

  • युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना
  • मतदाता पंजीकरण एवं विवरणों के अद्यतन के लिए प्रोत्साहित करना
  • जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना

पदयात्रा सामूहिक नागरिक सहभागिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रभावी मंच बनेगी। कार्यक्रम में MY Bharat स्वयंसेवकों, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों में—

  • मतदाता जागरूकता पदयात्रा
  • पहली बार मतदाता बनने वालों का सम्मान
  • मतदाता जागरूकता संवाद
  • शपथ ग्रहण समारोह
  • सार्वजनिक आउटरीच गतिविधियाँ
    शामिल होंगी।

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी एक महत्वपूर्ण आधार स्तंभ है। जागरूकता, जिम्मेदारी और चुनावी प्रक्रिया में स्वामित्व की भावना के साथ सशक्त युवा ही लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं। इस पहल के माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जिम्मेदार नागरिकता के दूत के रूप में उभरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मेरा युवा भारत सभी युवा नागरिकों से अपील करता है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की इस पदयात्रा में सक्रिय भागीदारी कर भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *