स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर आंदोलनकारी सम्मानित

Radhekrishna Uniyal

छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया रजत जयंती

  • नीरज उत्तराखंडी, पुरोला

उतराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ व रजत जयंती पर प्रशासन ने पुरोला क्षेत्र के आंदोलनकारियों को स्मृति चिन्ह, शाल, माला पहनाकर सम्मानित किया गया. 25 वीं स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर तहसील सभा गार में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने रजत जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर आंदोलनकारियों ने शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि उधान रोजगार की दिशा में चौमुखी विकास एवं राज्य को भ्रष्टाचार,नशा मुक्त, विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह व प्रमुख निशिता शाह ने आंदोलनकारियों से राज्य को भ्रष्टाचार व नशामुक्त बनानें,राज्य के चौमुखी विकास में प्रदेश व सरकार सहयोग करनें का संकल्प लेनें का आह्वान किया.

Purola

वरिष्ठ आंदोलनकारी पत्रकार दैनिक जागरण राधेकृष्ण उनियाल ने राज्य आंदोंलनकारियों प्रदेश को भ्रष्टाचार,माफियाराज एवं नशाखोरी के चंगुल से युवाओं को बचानें समेत पेपर लिक से युवाओं के दम तोड़ते सपनों के लिए समय समय पर प्रदेश सरकार को चेतानें का संकल्प का आह्वान किया.

सम्मान समारोह में संगठन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, पृथ्वीराज कपूर, जगजीवन पंवार, गोविंद राम नौटियाल, देवेंद्र नौटियाल, उपेंद्र असवाल व कन्हैया रावत, कौशल किशोर, रमेश असवाल, अमीचंद शाह, बीडीओ सुरेश चौहान, नाजर रबिंद्र शर्मा, आशाराम, दलवीर चंद ठाकुर,सुभाष कुमार व‌ आंदोलनकारी व अधिकारी मौजूद थे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *