उत्तराखंड हलचल

उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री राज्य बनाएंगे – CM पुष्कर धामी

उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री राज्य बनाएंगे – CM पुष्कर धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में काम किया जाए. इसके लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें. मुख्यमंत्री सचिवालय में नार्को कोऑर्डिनेशन (NCORD) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स लेने वाले बच्चों और युवाओं की सही तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. काॅलेजों में एडमिशन के समय विशेष काउंसिलिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स लेते हुए पकड़े जाने वाले बच्चों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव न करके उनके पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाए. कॉलेजों में पेरेन्ट्स टीचर्स मीटिंग नियमित रूप से की जाएं. समाज कल्याण व अन्य विभाग युवाओं की जागरूकता पर फोकस करें. इसके लिये सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *