Lucknow के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिन्दू संगठनों ने रोष

0
89

लखनऊ. उत्तर भारत के सबसे बड़े लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने मॉल के भीतर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चेतावनी दी है कि अगर ऐसी घटना दुबारा हुई तो उनके कार्यकर्ता मॉल के भीतर सुंदरकांड का पाठ करने को विवश होंगे. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीब आधा दर्जन लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का है, जिसका उद्घाटन गत रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था.

वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रिय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इसे उस आदेश का उल्लंघन बताया जिसमें सार्वजानिक जगह पर नमाज पढ़ने की मनाही है. शिशिर चतुर्वेदी ने यह भी आरोप लगाया कि मॉल में एक धर्म विशेष के लोगों को ही नौकरी में वरीयता दी जा रहे है. शिशिर चतुर्वेदी ने मामले में कार्रवाई की भी मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर ऐसा फिर हुआ तो वहां सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here