उत्तराखंड शासन ने 3 PCS अधिकारियों के कार्यों में किया बदलाव

0
47

उत्तराखंड में आज एक बार फिर पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. शासन ने 3 पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है, इसमें खासतौर पर एक पीसीएस अफसर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में एग्जाम कंट्रोलर की जिम्मेदारी भी दी गई है. बीते कई महीनों से एग्जाम कंट्रोलर का पद खाली चल रहा था. वहीं, परीक्षा पेपर लीक मामले और 8 परीक्षा पर रोक लगने के बाद से इस पद को भरने की कवायद चल रही थी. ऐसे में एग्जाम कंट्रोलर की नियुक्ति होने के बाद अब आयोग में रोकी गई परीक्षाओं के जल्द आयोजित होनी की संभावनाएं भी बढ़ गई है.

PCS officers transferred in Uttarakhand

उधर, दूसरी तरफ पीसीएस अफसर देवानंद को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी बनाया गया है. पीसीएस अफसर जितेंद्र कुमार को भी डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है, जितेंद्र कुमार से उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी और निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here