उत्तराखंड ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने जारी किया येला और ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

0
16

देहरादून: प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

इसको देखते हुए मौसम विभाग आठ जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक भी साबित हुई है। देर रात से ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, और हरिद्वार जिलों के लिए छह अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों के लिए चार से आठ अगस्त तक के लिए येला अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और आपदा विभाग के अधिकारियों को सकर्त रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से निपटा जा सके। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here