उत्तराखंड में बारिश के रेड अलर्ट के बीच नरकोटा से बड़े हादसे की खबर आई है, जहां बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पुल का एक हिस्सा गिर गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं अभी भी 4 से 5 लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिसके कारण NDRF और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक अभी तक 6 घायलों को निकाला जा चुका है, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सुबह लगभग 9 बजे की है। इसमें नरकोटा-खांकरा के बीच बन रहे बाईपास के निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से की सैटरिंग अचानक पलट गई, जिसकी चपेट में काम कर रहे मजदूर आ गए।