रुड़की में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े , हुआ पथराव

0
52

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ (Dispute between two parties in Sikroda village) गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव होने लगा. जिसमें दोनों पक्षों के 5 लोग घायल(Five people injured in land dispute in Roorkee) हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया. जिसके बाद घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती (injured were admitted to Roorkee Civil Hospital) करवाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here