बागेश्वर जिले में 354 वाहनों पर परिवहन विभाग का ढाई करोड़ का टैक्स बकाया

0
58
bageshwar

बागेश्वर: परिवहन विभाग का टैक्स दबाकर बैठे कमर्शियल वाहन वाहन मालिकों (commercial vehicle owners) की अब खैर नहीं है. विभाग ने बकाया टैक्स जमा न करने वाले और सड़क किनारे लावारिस खड़े वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बीते शुक्रवार को दो वाहन सीज भी किए गए हैं. बागेश्वर जिले में कुल 354 वाहनों ने टैक्स जमा नहीं किया है, जिनसे ढाई करोड़ की रिकवरी होनी है.

एआरटीओ ने बताया कि कुछ वाहन सड़क के किनारे लावारिस खड़े हैं, जिनसे यातायात बाधित हो रहा है. उन्होंने बताया कि टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों को पूर्व में नोटिस देकर टैक्स जमा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here