
देहरादून: उत्तराखंड में एकमात्र ट्रांसजेंडर राजनेता और पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत कुछ ही देर में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामने वाली हैं. पूर्वर्ती हरीश रावत सरकार में रजनी रावत महिला एवं बाल विकास विभाग की उपाध्याक्ष के रूप में काम कर चुकी हैं. वहीं, धर्मपुर से बीजेपी विधायक विनोद चमोली के खिलाफ देहरादून नगर निगम मेयर प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुकी हैं.