भारत को बदनाम करने के लिए PAK ने बनाई टूलकिट, लिया दूतावासों का सहारा

0
42

भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए पाकिस्तान में बनाए गए ‘टूल किट’ को आजतक ने एक्सपोज किया है. 5 अगस्त को कश्मीर के मसले पर दुनियाभर में भारत को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान ने बड़ी साजिश रची थी. पाकिस्तानी एजेंसियां अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धारा-370 हटाए जाने का विरोध करने ने जुटी हैं और इसकी आड़ में भारत को बदमान करने की साजिश में लगी हुई हैं.

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था. पाकिस्तान की अलग-अलग देशों में मौजूद एंबेसी लगातार कुछ दिनों से कश्मीर को लेकर प्रोपोगेंडा मैसेज सोशल मीडिया पर चला रही हैं. पाकिस्तान की चाइना, बेल्जियम, जापान, यूक्रेन, बर्मिंघम, दुबई, ऑस्ट्रिया, इटली, डेनमार्क, जर्मनी, अमेरिका में मौजूद एंबेसी लगातार कश्मीर को लेकर और अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर प्रोपेगेंडा मैसेज ट्वीट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ झूठ फैला रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here