देश—विदेश

तीन बहनों ने लिया भाई की पिटाई का बदला, लड़के को जमकर पीटा

तीन बहनों ने लिया भाई की पिटाई का बदला, लड़के को जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूटी सवार तीन बहने गालियां देते हुए एक युवक को डंडे और रिंच से बीच सड़क पीट रही हैं. वीडियो वायरल होते ही एसपी सिटी ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.

क्या है पूरा मामला- 

मार खाने वाले युवक का नाम नीरज निषाद है जो मातबरगंज में एक गैराज में काम करता है. बताया जा रहा है कि इस घटना से एक दिन पहले वो अपनी मोटरसाइकिल से सिधारी की तरफ से आ रहा था और उसी दौरान सड़क पर खड़े एक सांड ने उस पर हमला कर दिया और खुद को बचाने के चक्कर में वो एक साइकिल सवार से टकरा गया और गिर गए. इस पर दोनों की मारपीट शुरू हो गई कुछ देर बाद मामला सुलझ जाता है और दोनों अपनी-अपनी जगह चलते जाते हैं. साइकिल सवार घर पहुंचकर इस घटना का जिक्र अपने परिजनों से करता है और उसकी तीनों बहन यह सुनकर आग बबूला हो जाती हैं. फिर तीनों बहनें स्कूटी पर सवार होकर बाइक सवार नीरज निषाद को ढूंढने निकलती हैं. कुछ देर बाद मातबरगंज इलाके में काम करता हुआ नीरज इन्हें मिल जाता है और उसे भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए डंडे और रिंच से पिटाई करने लगती हैं.

पुलिस ने दिए मामले की जांच के आदेश

मार खाने वाला युवक ने इस सारे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर सबूत इकट्ठा कर लेता है. इस हाई वोल्टेज ड्रामा के खत्म होने के बाद आसपास के लोग युवक पर सुलाह समझौता कराने और मामले को रफा-दफा कराने का दबाव बनाते हैं. लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ  इसकी पूरी इलाके में चर्चाएं होने लगी. जिसका संज्ञान पुलिस ने भी लिया और शहर कोतवाल को पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश एसपी सिटी ने जारी किए.

दोषी के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई- 

वहीं पीड़िता युवक का आरोप है कि उसे न्याय चाहिए लड़कियों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे हैं.  इसके अलावा उसने कहा कि मेरी सुनने वाला कोई नहीं हैं, मैं लड़का हूं इसलिए और वो लड़कियां है. गलत होते हुए भी सारे लोग उनका साथ दे रहे हैं. पुलिस भी मामले को समझौता कराकर रफा-दफा करना चाहती है. एसपी सिटी आजमगढ़ का कहना है कि मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच एसएचओ कोतवाली के द्वारा की जा रही है जांच उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *