शहरी विकास मंत्री ने ‘कूड़े’ पर खड़े होकर किया गंगा पूजन ! लोगों ने किया घेराव

0
97

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. आलम ये है कि गंगा घाटों पर स्नान के लिए आने वाले तीर्थयात्री स्नान के बाद घाटों पर ही कपड़ों को यूं ही लावारिस छोड़ दे रहे हैं. वहीं, इन दिनों उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रेमचंद अग्रवाल गंगा नदी में मां गंगा का आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जिस जगह वह खड़े हैं, वहां लोगों के कपड़े कूड़े के रूप में पड़े हुए हैं. वीडियो में दिख रही तस्वीरें नगर निगम हरिद्वार की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है. खास बात ये है कि मंत्री अग्रवाल पर इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं गया.

बता दें कि नगर निगम हर महीने करोड़ों रुपए शहर की सफाई व्यवस्था में खर्च करता है. बावजूद इसके जब शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मालवीय घाट पर आयोजित नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे तो गंगा घाट पर लोगों के कपड़े कूड़े के रूप में पड़े हुए थे. वहीं, वायरल हो रहे इस वीडियो पर हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त और मेयर अनीता शर्मा कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here