उत्तरकाशी में पर्यटन स्थल वरुणावत टॉप को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल

0
64

उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित संग्राली गांव और पर्यटन स्थल वरुणावत टॉप को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल है. सड़क पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. संग्राली गांव के ग्रामीण कई बार शासन-प्रशासन और संबंधित विभाग से सड़क के डामरीकरण की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब थक हारकर ग्रामीणों को श्रमदान कर सड़क की साफ सफाई की, जिससे ग्रामीणों और वरुणावत टॉप जाने वाले पर्यटकों को दुर्घटना से बचाया जा सके.

ग्राम प्रधान सेमवाल का कहना है कि एक ओर सरकार वरुणावत टॉप को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के दावे कर रही है, लेकिन वरुणावत टॉप को जोड़ने वाली सड़क सालों से बदहाल पड़ी है. उधर, ग्रामीमों ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि उनके श्रमदान के बाद भी लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की नींद नहीं टूटती है, तो आगे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here