बाट-माप विभाग ने घटतोली के खिलाफ कुमाऊं में की बड़ी कार्रवाई

0
43

हल्द्वानी: व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा घटतौली कर ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. इस बात का खुलासा बाट-माप विभाग ने किया है. पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में घटतौली के 1,378 मामले सामने आए हैं. बाट-माप विभाग (Haldwani Weights & Measures Department) ने इनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर 18 लाख ₹70,000 का जुर्माना वसूला है. साथ ही विभाग द्वारा लाइसेंस फीस, सत्यापन, मूल्यांकन परीक्षण फीस के माध्यम से 6 करोड़ 73 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई है.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए मामलों में किराना दुकानदार, सस्ता गल्ला दुकानदार, मिठाई कारोबारी, पेट्रोल पंप, सरकारी विभाग, फैक्ट्री, सहित कई संस्थानों पर कार्रवाई की गई है. जिनके खिलाफ नोटिस और जुर्माने की कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में 54 पेट्रोल पंप, 144 सस्ता गल्ला विक्रेता, 40 सरकारी विभाग, 41 फैक्ट्री सहित कई संस्थानों पर घटतौली ओवर रेटिंग सहित कई अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here