काठा पीर मेले में अश्लील डांस के विवाद ने तूल पकड़ा, वीडियो से मचा बवाल 

0
121

हरिद्वार. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक धार्मिक आयोजन में बार बालाओं के डांस किए जाने का मुद्दा उठने के बाद ताज़ा अपडेट यह है कि लक्सर के एसडीएम ने मेले के ठेकेदार से जवाब तलब किया है. हरिद्वार ज़िले के लक्सर में हर साल काठा पीर का मेला लगता है और इसकी पहचान एक धार्मिक मेले के तौर पर होती है, लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां डांस करती हुई दिख रही हैं और कुछ लोग उन पर पैसे लुटाते भी. इस ​वीडियो के बाद से ही बवाल खड़ा हो रहा है.

हरिद्वार के लक्सर में लगने वाले सालाना काठा पीर मेले में बार बालाओं के ठुमके लगने के वायरल वीडियो में कुछ लड़कियों के स्टेज पर आपत्तिजनक डांस पर सवाल उठ रहे हैं. 5 दिनों तक चलने वाला काठा पीर का मेला लक्सर में पथरी क्षेत्र के जंगल में स्थित पीर पर लगता है. इसमें बार बालाओं के डांस का मामला सामने आने पर प्रशासन कार्यवाही तो कर रहा है, लेकिन सरकार ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं कर रही है. विधानसभा में कुछ इसी तरह की बात सामने आई.

लक्सर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक मोहम्मद शहजाद ने 17 जून को बजट सत्र के दौरान जब सदन में यह मुद्दा उठाते हुए काटापीर मेले में अश्लील डांस पर नाराज़गी जताकर कहा कि लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ी जगहों पर इस तरह के आयोजन नहीं होने चाहिए, तब संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जांच में ऐसी कोई बात नहीं पाई गई. लेकिन इसके बाद इस मामले में नये अपडेट्स मिल रहे हैं.

मेले में कथित बार बालाओं के अश्लील डांस पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. एसडीएम लक्सर ने ठेकेदार से इस बारे में जवाब तलब किया है. यह वायरल वीडियो आप न्यूज़18 पर देख सकते हैं, हालांकि न्यूज़18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here