देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल): चालक की सूझबूझ से ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही बस के ब्रेक फेल होने पर चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस सड़क पर पलट गई । सिर्फ चालक के हल्की चोट आई अन्य सवारी सुरक्षित रहीं।
बुधवार दोपहर बदरीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला के पास रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश जा रही बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये। चालक शिवलाल ने इस दौरान संयम रखते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया।
इसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई। चालक शिवलाल के हल्की चोट आई, लेकिन अन्य सवारियां सुरक्षित रहीं। देवप्रयाग थानाध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि सवारियों को अन्य वाहनों में हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। बस में तीस सवारियां थी और सभी सुरक्षित थे।