Tag: इंद्रमणि बडोनी

अटल राष्ट्रनायक तो बडोनी उत्तराखंड के लाडले : डॉ. हरि सिंह पाल

अटल राष्ट्रनायक तो बडोनी उत्तराखंड के लाडले : डॉ. हरि सिंह पाल

दिल्ली-एनसीआर
नई दिल्ली में इंडिया टाइम 24 न्यूज के कार्यालय में पर्वतीय लोकविकास समिति और भिलंगना क्षेत्र विकास समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी और हिमालय गौरव इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. स्वाधीनता के गुमनाम नायकों  को देश के इतिहास में स्थापित करने विषयक विचार गोष्ठी में सम्मिलित साहित्यकारों,इतिहासकारों, विद्वानों और शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे. समारोह के मुख्य अतिथि आकाशवाणी के पूर्व निदेशक, नागरी लिपि परिषद के महासचिव और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरि सिंह पाल ने कहा कि देश के निर्माण में अटल जी का और देवभूमि को पृथक राज्य बनाने में बडोनी जी की अद्वितीय भूमिका रही है. अटल जी ने कविता,पत्रकारिता और हिन्दी की वैश्विक सेवा के माध्यम से तो बडोनी जी ने पहाड़ की लोक संस्कृति और सिद्ध पीठों की ऐतिहासिक यात्राओं के माध्यम से समाज जागरण का कार्य किया है. बडोनी जी के ...