Tag: अक्षरधाम

‘हिमालय बचाओ-गंगा बचाओ’ के संवेदनशील मुद्दे पर बढ़ाया गया कदम

‘हिमालय बचाओ-गंगा बचाओ’ के संवेदनशील मुद्दे पर बढ़ाया गया कदम

दिल्ली-एनसीआर
सी एम पपनैं नई दिल्ली. वैश्विक हिमालय संगठन (आह्वान) बैनर तले 'हिमालय बचाओ-गंगा बचाओ' के संवेदनशील मुद्दे पर 11 अगस्त दिन में उत्तराखंड सदन चाणक्यपुरी में 'भविष्य की चुनौतियां और हमारी भूमिका' विषय पर उत्तराखंड के प्रमुख प्रबुद्ध प्रवासी जनों के मध्य गहन विचार विमर्श किया गया. उत्तराखंड टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के सानिध्य तथा अक्षरधाम दिल्ली प्रमुख कोठारी मुनि वत्सल स्वामी जी की प्रभावी उपस्थिति में हिमालय और गंगा के अस्तित्व से जुड़े संवेदन शील मुद्दे पर व्यापक चिंतन मनन करने हेतु उपस्थित करीब एक सौ प्रबुद्ध जनों के मध्य में से सैंतीस चिंतकों द्वारा उक्त विषय पर विचार व्यक्त किए गए. संबंधित विषय पर चर्चा पूर्व वैश्विक हिमालय संगठन मुख्य आयोजक किशोर उपाध्याय तथा मनवर सिंह रावत द्वारा अक्षरधाम दिल्ली प्रमुख कोठारी मुनि वत्सल स्वामी जी का स्वागत अभिनन्दन शाल ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ...