उत्तराखंड हलचल

देहरादून के बिंदाल चौकी इंचार्ज को FIR दर्ज नहीं करने पर SSP ने किया निलंबित

देहरादून के बिंदाल चौकी इंचार्ज को FIR दर्ज नहीं करने पर SSP ने किया निलंबित

देहरादून: गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिंदाल चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है. बिंदाल चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने चोरी हुए वाहनों की FIR दर्ज नहीं की और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया था. इस कारण से बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल रावत को देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं इस मामले की जांच सीओ सीटी नरेंद्र पंत को दी गई है.

देहरादून एसएसपी की चेतावनी: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने साफ किया है कि थाना और चौकियों में पहुंचने वाले पीड़ितों की सुनवाई अगर सही ढंग से नहीं हुई और उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है, तो ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का पहला दायित्व हैं. अगर इस व्यवस्था में ही कोताही बरती जाएगी तो ऐसे थाना-चौकी प्रभारी अब नपेंगे.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *