उत्तराखंड हलचल

रात्रि गश्त पर निकले SSP देहरादून ने 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

रात्रि गश्त पर निकले SSP देहरादून ने 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

राजधानी देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया (action against 4 policemen) है. चारों एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निरीक्षण के दौरान अपनी ड्यूटी से नदारद मिले थे. इसीलिए उन ये कार्रवाई की गई.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सबसे पहले राजपुर थाना क्षेत्र में गए, जहां पर थानाध्यक्ष मोहन सिंह चेकिंग ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे. इसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर आराघर चौकी पहुंचे. यहां भी चौकी इंचार्ज प्रवीन पुंडीर और सिपाही ड्यूटी से गायब थे. इसके बाद एसएसपी आईएसबीटी पहुंचे, वहां भी एक सिपाही गायब था. ऐसे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने वायरलेस सेट पर ही राजपुर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज आराघर सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी किए.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *