उत्तराखंड हलचल

कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई के प्राचार्य को किया सस्पेंड

कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई के प्राचार्य को किया सस्पेंड

देहरादून: उत्तराखंड में तबादला होने के बावजूद भी तैनाती न लेने के वैसे तो कई मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा (Skill Development Minister Saurabh Bahuguna) ने एक क्लास वन अफसर पर ऐसा करने को लेकर कार्रवाई करते हुए बड़ा संदेश दे दिया (Saurabh Bahuguna suspended Class One officer). विभागीय मंत्री ने आईटीआई प्राचार्य के पद पर भेजे गए पीके धारीवाल के खिलाफ कार्रवाही की है.सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लगातार तबादलों के बाद भी कुछ लोग ज्वाइन नहीं कर रहे हैं, लिहाजा ऐसे लोगों पर अब कार्रवाही की जाएगी.

उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा आदेशों की अनदेखी करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपने इस बयान से पहले उन्होंने क्लास वन अधिकारी पर कार्रवाही के जरिए विभाग के सभी अधिकारियों को संदेश देने का भी काम किया है. बता दें कि विभाग में कई अधिकारी तैनाती दिए बिना ही वेतन ले रहे हैं, जिसका संज्ञान विभागीय मंत्री ने लिया और त्वरित कार्रवाही की.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *