देश—विदेश

जर्मनी में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में लहराया भगवा, विपक्ष ने बनाया मुद्दा

जर्मनी में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में लहराया भगवा, विपक्ष ने बनाया मुद्दा

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूरोप दौरे की चर्चा उसके महत्व को लेकर खूब हो रही है, तो दूसरी तरफ उनकी यह यात्रा एक विवाद में भी आ गई है. विवाद भगवा को लेकर है, जिसे विपक्षी दल मुद्दा बना रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ रहे हैं. विपक्ष के सवाल पर बीजेपी के नेता जवाब दे रहे हैं और इसे कहीं से भी गलत नहीं बता रहे हैं. इस मुद्दे पर ट्विटर पर बीजेपी औऱ विपक्ष दल आप में भिड़ते भी दिख रहे हैं.

क्या है विवाद

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी का दौरा किया था. वहां पहुंचने पर भारतीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस स्वागत के दौरान कई लोग भगवा रंग के झंडे के साथ डांस करते दिखे. यहां तक तो ठीख था, लेकिन जब पीएमओ ने इस स्वागत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया तो बवाल मच गया. पीएमओ ने वीडियो के ट्वीट करते हुए लखा था, ‘Brandenburg Gate पर भारत का फ्लेवर, एक नजर देखिए…’ इसके बाद विपक्ष नरेंद्र मोदी को घेरने लगा.

विपक्ष ने दागे कई सवाल

पीएमओ की तरफ से किए गए इस ट्वीट को देखते ही विपक्षी दलों ने सवाल शुरू कर दिए. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने PMO के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूछा- ‘वह झंडा किसका है?’ वहीं नागालैंड कांग्रेस के महासचिव GK GK Zhimomi ने लिखा- ‘तिरंगा कहां है.’

केरल कांग्रेस ने कहा, देश से माफी मांगें पीएम

देखते-देखते यह विवाद केरल तक पहुंच गया. वहां से केरल कांग्रेस ने ट्विटर पर सवाल किया, ‘श्रीमान भारत के प्रधानमंत्री, आप विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे इस नॉनसेंस को प्रचारित करने के लिए आप देश से माफी मांगिए.’ इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने ट्वीट किया- ‘ये भारत का राष्ट्रीय ध्वज तो नहीं है, मोदी जी.’ कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल किया- ‘भारत देश का झंडा तिरंगा कहां है?’

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *