केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग पर लोकसभा में हुआ हंगामा

0
63

लखीमपुर खीरी मामले (Lakhimpur Kheri Case) को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई है. लखीमपुर हिंसामामले को लेकर संसद में गुरुवार को भी हंगामा जारी रहा था. केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया था, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्‍थ‍गित कर दी गई थी.कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की है.

वहीं शीतकालीन सत्र से निलंबित चल रहे सांसदों ने शुक्रवार को यानी आज संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंकों के निजीकरण और विलय का विरोध किया गया.राज्यसभा में हंगामे के बीच सभापति वैंकेया नायडू ने कहा कि मैंने पक्ष व विपक्ष के सांसदों से बात की है. आप लोग संसद की कार्यवाही को सामान्य तरीके से चलने के लिए कुछ मुद्दों पर आम सहमति बनाएं. उन्होंने हंगामे के बाद राज्यसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here