देश—विदेश

सेना भर्ती की अग्निपथ योजना में यूपी से बिहार तक बवाल, नौजवान में आक्रोश

सेना भर्ती की अग्निपथ योजना में यूपी से बिहार तक बवाल,  नौजवान में आक्रोश

केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर शुरू हुआ बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी से बिहार तक इस योजना के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं. ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर कई इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं हैं. वहीं, इसके खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर ट्रेन रूट्स भी प्रभावित हुए हैं.

सेना भर्ती प्रक्रिया को लेकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पटना रूट के बक्सर में और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट के भभुआ में युवा रेलवे ट्रैक पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके मद्देनजर रेलवे ने एहतियातन इस रूट की ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया है

यहां देखें विरोध प्रदर्शन के चलते प्रभावित हुई ट्रेनों की लिस्ट

>गाड़ी संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को दुर्गावती में रोका गया है.
>नई दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली गाड़ी संख्या 22450 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी है.
>नई दिल्ली से चलकर पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस को दिलदारनगर में रोका गया है
>राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस को आरा में कंट्रोल किया गया है
>दानापुर से चलकर सिकंदराबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 12792 सिकंदराबाद एक्सप्रेस को दानापुर से रवाना नहीं किया गया है.
>छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आसनसोल जाने वाली गाड़ी संख्या 12362 CSMT आसनसोल एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पहले चुनार स्टेशन पर रोका गया है.
>दिल्ली से चलकर तिनसुकिया को जाने वाली गाड़ी संख्या 15657 ब्रह्मपुत्र मेल को डगमगपुर में रोका गया है.
>इंदौर से चलकर पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस को वाराणसी में कंट्रोल किया गया है.
>गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस को जमानिया में रोका गया है.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *