पुरोला : क्या बर्खास्त नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें?

0
214
Hari Mohan Negi

पुरोला: भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में बर्खास्त नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष पहले ही बर्खास्त हो चुके हैं। लेकिन, अब नगर पंचायत सभासदों ने कुछ अन्य मामलों की जांच की मांग भी उठाई है। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में हुए सभी निर्माण कार्यों की जांच के लिए एसआईअी गठित करने के साथ ही विजीलेंस जांच कराने की मांग भी की है। उतना ही नहीं ईडी से भी आर्थिक पक्ष की जांच कराने की मांग की है।

सभासदों का आरोप है कि अब भी कई ऐसे बिंदु हैं, जिनकी जांच नहीं हुई है। नगर पंचायत क्षेत्र में बगैर वित्तीय स्वीकृति के लगभग 50 करोड़ रुपये के अनुबंध गठित कर चहेते ठेकेदारों के साथ सांठ-गांठ की आशंका है। आरोप है कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत छाड़ा खड्ड से TRH, दूरभाष एक्सचेंज से जलसंस्थान तक और कुमोल रोड तिराह से हॉस्पिटल रोड तक इन कार्यों में सीसी रोड/खडिजा निर्मित सड़क पहले से
ही बनी हुई थी।

सभासदों का कहना है कि पुरानी सड़क पर ही इंटर लॉकिंग टाइल्स बिछा दी गई, जो निर्माण कार्य का मात्र 40 प्रतिशत है। इस तरह इन कार्यों में 60 प्रतिशत धन गवन करने का षड्यंत्र रचा गया है। इसी तरह वार्ड नं-2 में सड़क से असवाल के घर तक अलग- अलग मदों से भुगतान किया गया, लेकिन आजतक कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ। इसमें भी आरोप लगाया गया है कि पैसो सीधे अपने चहेतों को बांट दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here