देश—विदेश

PMC बैंक घोटाले में पुलिस ने किया बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह को गिरफ्तार

PMC बैंक घोटाले में पुलिस ने किया बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह को गिरफ्तार

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के 4355 करोड़ रुपए के घोटाले (PMC Bank Scam Case) का मुख्य आरोपी और बैंक का डायरेक्टर दलजीत सिंह बल (Daljit Singh Bal) को रक्सौल बॉर्डर (Raxaul Border) से गिरफ्तार कर लिया गया है. दलजीत को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि वह देश छोड़कर कनाडा (Canada) भागने की तैयारी में था. सिंह पर आरोप है कि वह पांच एजेंसियों को चकमा देकर काफी समय से फरार चल रहा था. हालांकि नेपाल में एंट्री से पहले ही इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, नेपाल में घुसने से ठीक 200 मीटर पहले ही इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने PMC बैंक के डायरेक्टर दलजीत को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया. इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने दलजीत की गिरफ्तारी की जानकारी इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को दे दी है. सिंह को फिलहाल के लिए रक्सौल पुलिस स्टेशन में रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि इमिग्रेशन डिपार्टमेंट (Immigration Department) ने सिंह को उस समय पकड़ा जब वह नेपाल (Nepal) के रास्ते कनाडा जाने के फिराक में था.

 

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *