दुर्गा पूजा कमेटियों को CM का अनुदान देने का मामले हाई कोर्ट पंहुचा

0
101

पश्चिम बंगाल दुर्गा पूजा के दौरान राज्य के दुर्गा पूजा कमेटियों को राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक को 60-60 हजार रुपये देने की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा का विरोध शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल की विरोधी पार्टी बीजेपी ने पहले ही कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ममता बनर्जी ने यह घोषणा की है और अब इसके खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर किया गया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव का अदालत में इस बाबत ध्यान आकर्षित किया गया और जनहित याचिका दायर करने की अनुमति मांगी गई.

कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने वकील के आवेदन पर मामला दायर करने की अनुमति दी. मुख्य न्यायाधीश ने शीघ्र सुनवाई का भी आश्वासन दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है.

भ्रष्टाचार पर ध्यान हटाना चाहती है ममता-बोली बीजेपी

बता दें कि ममता बनर्जी ने पूजा कमेटियों को अनुदान देने की घोषणा कर रही है. उसके बाद से बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है. बीजेपी का दावा है कि उस पैसे से राज्य में कई विकास किए जा सकते थे. राज्य की पहल को ‘निर्देश की कमी’ बताते हुए बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, “राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने में सक्षम नहीं है. किसी भी हाल में विकास नहीं हुआय अस्पताल में दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. इस स्थिति में दिशाहीन सरकार पैसा बर्बाद कर रही है.” शमिक ने यह भी दावा किया कि ‘दान’ राज्य की मौजूदा स्थिति और भ्रष्टाचार के आरोपों में विभिन्न जांचों से ध्यान हटाने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा, “दरअसल ममता बनर्जी क्लब खरीदकर ‘चोरों’ के शोर को रोकना चाहती हैं. लेकिन क्या यह काम करेगा? बल्कि अगर वह उस पैसे को राज्य के विकास पर खर्च करते तो बंगाल को फायदा होता.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here