
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सूचना तकनीक के माध्यम से किसानों को काफी फायदा पहुंचाया जा सकता है. किसान के मोबाइल में उसके खेत और फसल से संबंधित हर जानकारी होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने पतंजलि द्वारा विकसित हरित क्रांति ऐप को पायलट आधार पर उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने सचिव कृषि की अध्यक्षता में समिति बनाने के भी निर्देश दिए.
यह समिति इस बात की संभावना देखेगी कि पतंजलि द्वारा विशेष तौर पर भू-अभिलेखों एवं खेती से संबंधित जानकारियों के डिजिटलीकरण के लिए किये गये कार्य उत्तराखंड के विभिन्न विभागों के लिए किस प्रकार उपयोगी हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पतंजलि के हरित क्रांति एप को पायलट आधार पर उपयोग किया जाएगा. किसानों के लिए फायदेमंद होने पर इसे बड़े स्तर पर उपयोग किया जा सकता है. पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने प्रस्तुतीकरण देते हुए पतंजलि द्वारा किये गये शोध कार्यों व खेती संबंधी जानकारी के डिजिटलीकरण के लिए विकसित किये गये हरित क्रांति ऐप की विस्तार से जानकारी दी.