उत्तराखंड हलचल

अंगदान एवं प्रत्यारोपण के लिये ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट की जल्द होगी स्थापना

अंगदान एवं प्रत्यारोपण के लिये ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट की जल्द होगी स्थापना

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही अंगदान एवं प्रत्यारोपण (Organ donation and transplant) के लिये स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) की स्थापना की जाएगी. जोकि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में संचालित किया जाएगा. सोट्टो की स्थापना के लिये भारत सरकार ने भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड मेडिकल एजूकेशन एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (पीजीआईएमईआर) के बीच एकेडमिक एवं शोध कार्यों को एक साथ मिलकर करने पर सहमति बनी. जिसके लिए जल्द ही दोनों पक्षों के मध्य एमओयू किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के रिजिनल ऑर्गन एंड टिश्यू टॉसप्लांट ऑर्गनाईजेशन (रोटो) के अधिकारियों से भी उत्तराखंड में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना में सहयोग करने की बात रखी, जिस पर पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक एवं नोडल अधिकारी रोटो ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिया. धनसिंह रावत ने बताया कि रोटो की स्थापना होने से प्रदेश के लोगों को अंग प्रत्यारोपण के लिये अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पडेगा. उन्होंने बताया कि सोट्टो के माध्यम से अंग दाताओं की पहचान, पंजीकरण के साथ ही अंगदान के लिये जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *